भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद की कोर कमेटी की बैठक में कोरोना और ब्लैक फ़ंगस की रोकथाम पर की गई विस्तृत चर्चा

0
709
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 May 2021 : आज सेक्टर 11 स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद की कोर कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ साथ तेजी से पैर पसार रही ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई | बैठक में इस महामारी के दौर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध करवाए जाने पर विचार विमर्श करते हुए इस मामले में प्रशासन को अलर्ट रहने की भी बात कही गई । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के साथ-साथ नई बीमारी ब्लैक फंगस से भी निपटने के लिए तैयार है I प्रशासन इस बीमारी को लेकर अलर्ट है और व्यापक प्रबंध करने में प्रशासन लगा हुआ है ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके । प्रदेश सरकार द्वारा ब्लैक फ़ंगस के लिए विदेशों से दवाई मँगवाई जा रहीं है I हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों के चलते ही आज कोरोना महामारी के मामलों में कमी आई है उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग सावधानी बरतें और मास्क लगाएँ, बार-बार अपने हाथों को साफ करते रहे और बेवजह घर से बाहर जाने का परहेज करें । भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के विधायकों और नेताओं द्वारा लोगों को आक्सीजन मुहैया करवाने के लिए अमेरिका से 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मँगवाकर आक्सीजन बैंक बनाया गया है I फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय पर यह आक्सीजन बैंक बनाया गया है I विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अमेरिका से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए हैं जो उनके कार्यालय पर मौजूद हैं जिन्हें वह जनता को जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क दिया जा रहा है । इसके अलावा वहां मौजूद सभी विधायक गण व पदाधिकारियों ने बीमारी की रोकथाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए ताकि लोगों को इन बीमारियों से निजात मिल सके I भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के सेवा ही संगठन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली गई और इन विषम परिस्थितियों में जनसेवा में लगे कार्यकर्ताओं के जज़्बे और हौसले की सराहना की I बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने बीमारी से निपटने में किए जा रहे व्यापक प्रबंधों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।

इस बैठक में फरीदाबाद के भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल विधानसभा से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर , प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता संदीप जोशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ के अलावा ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल भी उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here