Faridabad News : देव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने बल्लभगढ़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में जाकर सर्वे किया और पाया कि बहुत से बच्चे स्कूल ही नही जा पाते और जो पास की ही झुग्गी में बने निशुल्क स्कुल में जा रहे है उनको भी ठीक से शिक्षा नही मिल पा रही है। अम्बिका शर्मा जी ने तय किया कि वो इन गरीब और जरूरतमन्द बच्चो को खुद अपने घर मे शिक्षा देंगी ओर इनके लिए शाम की निःशुल्क पाठशाला शुरू की है। इन बच्चों में जिनको शिक्षा नही मिल पा रही उनमें ज्यादातर लड़कियाँ है। गरीब माँ बाप अपने जीवनयापन के लिए खुद भी मजदूरी करते है और बच्चो से भी मजदूरी कराते है। लड़कियां ज्यादातर घरों में झाड़ू पोंछा का काम करने लगती है इसलिए इनको शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। देव मानव सेवा ट्रस्ट मानवता के कार्यो के लिए जाना जाता है और इस ट्रस्ट ने इन गरीब बच्चों की जिम्मेदारी ली है। अम्बिका शर्मा ने कहा कि हमसे जितना बन पड़ेगा हम इन बच्चों को शिक्षा देते रहेंगे और साथ साथ अच्छे स्कूलों में भी निशुल्क शिक्षा दिलवाने की कोशिश करेंगे। हमारा एक ही उद्देश्य है। नर सेवा नारायण सेवा