February 24, 2025

एशियन पैरा गेम्स में आयशर विद्यालय की देवांशी सतीजा ने जीता रजत पदक

0
35
Spread the love

Faridabad News, 16 Oct 2018 : आयशर विद्यालय सैक्टर 46फरीदाबाद में 15अक्टूबर, 2018 को देवांशी सतीजा एवं दिव्या सतीजा का भव्य स्वागत किया गयाI इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुजर जी मुख्य अतिथि एवं   तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि थे। इसी के साथ  गुडअथ फाउंडेशन के चेयरमैन श्री एच डी एस मल्होत्रा, फरीदाबाद तैराकी संघ के कोच श्री प्रकाश कादियान जी एवं दिव्या व देवांशी सतीजा के माता-पिता विशेष रूप से उपस्थित रहे। देवांशी सतीजा जिन्होंने 100मीटर बटरफ्लाई में रजत पदक एवं 100मीटर फी स्टाइल में कांस्य पदक जीता है। इन्हें 16अक्टूबर,2018 को प्रधानमंत्री से मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।देवांशी सतीजा की बड़ी बहन दिव्या सतीजा जिन्होंने 50मीटर बटरफ्लाई में 28.64 सैकिंड का नया रिकॉर्ड कायम किया तथा 50 मीटर और 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वण पदक जीता ‌‌‌‌इस अवसर पर श्री कृष्ण पाल गुजर जी ने देवांशी को एवं आयशर विद्यालय को बधाई व कहा कि हरियाणा खेलों में सदैव अग्रणी रहा है। आज न केवल विद्यालय को देवांशी सतीजा पर गर्व है अपितु पूरे देश के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लग्न और हौंसले से हर मंजिल को प्रiप्त किया जा सकता है। इरादे यदि पक्के हों तो रास्ते आसान हो जाते हैं।गुडअथ फाउंडेशन के चेयरमैन श्री एच डी एस मल्होत्रा जी एवं आयशर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रितु कोहली ने देवांशी की मेहनत और साहस की प्रशंसा की तथा उनके माता-पिता के सहयोग एवं अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अभिभावक सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।अंत में उन्होंने सभी अतिथि गण का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *