February 22, 2025

आमजन के सांझा प्रयासों से ही फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में विकास संभव : कृष्णपाल गुर्जर

0
105
Spread the love

फरीदाबाद, 10 सितंबर। आमजन के सांझा प्रयासों से ही फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में विकास संभव हो सका है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज उनके स्वागत में विभिन्न गांव सरपंच द्वारा मुजेड़ी में आयोजित किए गए जलपान समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में विकास सहित संबंधित क्षेत्रों में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन लोगो को देखने को मिल रहा है। आज चारों ओर बड़ी-बड़ी विकास परियोजनाओं को प्रगति पर लाए जाने के सभी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें चौड़ी व पक्की सड़कें, लंबी यात्राओं हेतु हजारों किलोमीटर लंबे हाईवे, औद्योगिक क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए अवसर, ऑनलाइन-ऑफलाइन अनेकों परियोजनाएं एवं कार्यक्रम जो आमजन को संबंधित क्षेत्रों में सुविधाजनक अवसर प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज आयोजित इस स्वागत समारोह का श्रेय भी जनता को जाता है। जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने उन्हे संसद में और फिर केंद्र में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा इसके लिए वे सदैव जनता का आभारी रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता द्वारा उनके समक्ष रखी तालाब, बरात घर ,नाले की सफाई, कई गांवों को जोड़ते मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य सहित सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों हेतु सुविधाजनक वेतन व उन्हें संबंधित विभागों के साथ जोड़ने जैसी सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जनप्रतिनिधि बनाया है। वे हर संभव गंभीरता से अपने कार्यदायित्वो को ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर गांव मुजेड़ी के सरपंच राजवीर, हंसराज कपासिया, देवराज सरपंच, एनएस यादव, अजीत सरपंच, जगबीर सरपंच, चंदन सरपंच, ईश्वर सिंह कपासिया, सरदाराम मास्टर, राममूर्ति , दिनेश कपासिया, धर्मपाल, धर्मवीर, श्रीचंद वकील सतपाल, दिनेश, कर्मवीर मास्टर सूबेदार जयपाल, देवीराम मेंबर सहित संबंधित जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का समारोह में पहुंचने पर फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *