February 19, 2025

फरीदाबाद में करोड़ों रूपए के विकास कार्य प्रगति पर : ममता चौधरी

0
13
Spread the love

Faridabad News : वार्ड नम्बर-आठ की पार्षद ममता चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से पूरे फरीदाबाद में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों प्रगति पर है। इसी कड़ी में आज उन्होंने एयर फोर्स रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के सामने तीन पार्कों के सौन्दर्यीकरण कार्य का स्थानीय क्षेत्रवासियों से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ किया। इन पार्कों में 13 लाख 50 हजार रूपए की लागत से ओपन जिम, झूले, बेंच, फुटपाथ, घास लगाने का कार्य, जालियों पर रंग-रोगन आदि कार्य करवाए जाएगें।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नंगला के मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आर्शीवाद आशीर्वाद व केन्द्रीय राज्य मंत्री के फंड से करोड़ों के विकास कार्य तेजगति से चल रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर आठ के सभी सडक़ों, नालियों, इंटरलार्किंग टाईल के कार्य चल रहे है तथा जल्द ही पूरे वार्ड में एलईडी लाईटें लगवा दी जाएगी।

इस अवसर पर समाजसेवी अशोक कोड़ा, चंदन तिवारी, जतिन कोड़ा, दीनानाथ, खेमचंद रावत, जसवंत, गुलिया जी, विनोद, मुन्ना, राजा भईया, बिजली वाले त्यागी जी, हरीश गोयल, प्रेम, विनय, बिट्टू, सुरेन्द्र अग्रवाल सहित अनेकों वार्ड नम्बर आठ के निवासी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *