भाजपा सरकार में शहरों की तर्ज पर हुआ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास : कृष्णपाल गुर्जर

0
1689
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 25 April 2019 : भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान के तहत होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव करमन, भुलवाना, गौड़ोता, खिरबी, बासवां, भिडूकी, हसनपुर, लिखी, खाम्बी, भूपगढ़, पिंगौड़, कौराली, गुलाबद आदि दर्जनों गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान गांवों में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं गांवों की मौजिज सरदारी ने उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर अपने चौतरफा समर्थन की घोषणा की। ग्रामीणों के मिले आर्शीवाद से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा हुआ है। एक तरफ 70 सालों का झूठ है, जबकि दूसरी तरफ देश की एकता, सुरक्षा व आर्थिक मजबूती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 सालों में तो गरीबी मिटा नहीं पाई लेकिन अब लोगों को बरगलाने के लिए गरीबी हटाने का नारा दे रही है, जबकि सच्चाई यह है आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही, अगर वह नीति और नीयत से काम करती तो गरीबी कब की हट गई होती, लेकिन कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार, जातिवाद के साथ-साथ समाज को बांटने का काम किया है। गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में इस देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। आतंकवाद के खिलाफ मोदी ने जो सर्जिकल स्ट्राईक की है, उसने पूरे विश्व में एक संदेश दिया कि अब भारत आतंकवाद नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि जिस अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था, उसे छोडऩे के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के सभी देशों को स्पष्ट कह दिया था कि अगर अभिनंदन को कुछ हुआ तो पाकिस्तान का ऐसा इलाज होगा कि उसकी सात पुश्तें भी याद रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच साल विकास की दृष्टि से भी बेहतर साबित हुए है। शहरों की तर्ज पर गांवों में भी लोगों को वह सभी सुविधाएं दी जा रही है, जिन पर उनका हक है। उन्होंने कहा कि पलवल, होडल, हथीन इन तीनों ही विधानसभाओं में जितना विकास पांच सालों में हुआ है, उतना किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है। बड़ी परियोजनाएं पाइप लाइन मे, जिनके पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों का एक नया स्वरुप बनेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह देश व प्रदेश का समुचित विकास चाहते है तो आगामी 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर पूर्व विधायक रामरत्न, नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, हरदीप सरपंच, दीपक सरपंच, चंदन पार्षद, जितेंद्र सरपंच, जोगिंद्र सरपंच, टेकाराम सरपंच, मास्टर रामजीलाल, मंडल अध्यक्ष पवन पूनिया, मेहरचंद गहलोत, जसपाल सिंह, घीसाराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here