भाजपा कर रही बिना भेदभाव सबका विकास : राजेश नागर

0
1703
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रहे राजेश नागर आज गांव मौजाबाद मंझावली पहुंचे। जहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत हम अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सबका साथ सबका विकास करने में लगे हुए हैं। राजेश नागर ने कहा कि मंझावली पुल की मांग करीब 30 साल पुरानी है, जिसे कितनी ही सरकारें आई गईं लेकिन पूरा भाजपा ने ही किया। इस पुल का टेंडर हो चुका है और 11 जनवरी को इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। नागर ने कहा कि इस पुल के बन जाने से फरीदाबाद में रहने वालों को उत्तर प्रदेश आना जाना सरल हो जाएगा।

राजेश नागर ने कहा कि गांवों को 24 घंटे बिजली देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इससे गांवों से शहरों की ओर पलायन रुकेगा और गांवों में भी विकास को पंख लगेंगे।

इस अवसर पर मंझावली सरपंच राकेश शर्मा, प्रेम सिंह भाटी, कर्मवीर शर्मा, राजकुमार प्रधान, संतराम भाटी, जगमाल नंबरदार, रामबीर भाटी, रणबीर भाटी, सतपाल भाटी, भूपेंद्र भाटी, रविंद्र कसाना, महेंद्र शर्मा, राव बलबीर, मा प्रकाश, हरबंस सैनी, नरेश सैनी, पं हरिकिशन, ओमी भगत जी, बाबुल खान, रामलाल, विजय वैष्णव, समरपाल, धर्मपाल यादव, मा रोहताश लहनडोला, रामपाल, कंवरपाल मेंबर, धर्मवीर सरपंच, कुंवरपाल मेंबर, ईश्वर चौधरी, अजय त्यागी, दीपक त्यागी, श्रीपाल नंबरदार, सतीश नंबरदार, बिजेंद्र नर्वत, तिलक भाटी, सौराज त्यागी, फिरे सिंह चंदीला, जितेंद्र चंदेलिया, राकेश गर्ग, अजीत सरपंच नीमका, मा सत्यदेव, अजीत सिंह भाटी कौराली, वीपी नागर सहित गांव की सरदारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here