देवेन्द्र चौधरी ने भूआपुर गांव में किया लगभग 1 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का शुभारंभ

0
1326
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भूआपुर गांव में आज वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व चेयरमेन विनोद चौधरी ने लगभग 1 करोड़ रूपये के आरएमसी सडक़ के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। इस मौके पर ऋषिपाल सरंपच, उमेदा सरपंच, समरवीर नागर, रंजीत थनेदार, रूगेन्द्र नंबरदार, सत्तू नागर, धर्मपाल नागर, भीम नागर, सतप्रकाश नागर, हसंराज मैम्बर, धनीराम नागर, रम्मी हवलदार ने देवेन्द्र चौघरी व विनोद चौधरी का गांव में पधारने पर ढोल नगाड़ो और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार कृतसंकल्प है।

उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र ने विकास के पहिए को ऐसी गति दी है कि देश और प्रदेश के लोग वाह वाही कर रहे है। उन्होनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पूरी पारदर्शिता से पूरे हरियाणा का एक समान विकास करवा रहे है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से जिस तेजी से फरीदाबाद का विकास हो रहा है शायद पहले कभी हुआ हो। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि गांव में असली भारत बसता है जहां का किसान देश के लोगों का पेट भरने के साथ साथ अन्य खान पान उपलब्ध कराता है। उन्होनें कहा कि इस सडक़ के बन जाने से लोगों की राह आसान होगी। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कूष्णपाल गुर्जर जी का परिवार है और परिवार के एक एक सदस्य की खुशहाली और समृद्वि के लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रहे है, आए दिन क्षेत्र के लिए नई नई कल्याणकारी योजनाएं लेकर वो आ रहे है। उन्होनें कहा कि आज क्षेत्र में नए नए कालेज आ रहे है, चारों और सडक़ो का जाल बिछाया जा रहा है,,पानी की नई पाईप लाईने डाली जा रही है,नई सीवरेज लाईन और पार्को के नवीनीकरण के साथ साथ गांव में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध की जा रही है ताकि जनता को कोई समस्या ना आए। इस मौके पर चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी जनता की दुख तकलीफो को जड़ से खत्म करने की लिए अपनी पूरी ताकत से काम कर रहे है जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी सदैव आभारी रहेगी। उन्होनें कहा कि बुआपुर में लगभग 1 करोड़ के विकास कार्य शुरू करवाने पर वे क्षेत्र की जनता की तरफ से केन्द्रीय राज्यमंत्री व वरिष्ठ उपमहापौर का तहे दिल से धन्यवाद करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here