गांव नचौली में देवेन्द्र चौधरी ने किये लाखों रूपये के विकास कार्यो का शुभारंभ

0
1383
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 10 March 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव नचौली में आज जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी एवं नचौली के सरपंच एवं गांव तिगांव निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुधीर नागर ने लाखों रूपये के विकास कार्यो का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लाईब्रेरी दस लाख, ओपन जिम छह लाख, नचौली से ताजुपुर का रास्ता 84 लाख, बस स्टेण्ड 6 लाख, ट्रैक 12 लाख, पानी का टयूबवैल पाईप लाईन 65 लाख के विकास कार्यो की सौगात नचौली निवासियों को दी।
इस अवसर पर विनोद चौधरी चेयरमैन, केशव सरपंच, अजय सिंह सरपंच, मनोज मण्डल अध्यक्ष, रविन्द्र त्यागी, सतपाल भाटी, रामेश्वर, उधम सिंह, देवीराम बोहरा, डा उत्तम सिंह, चौ. प्रताप नागर, महेन्द्र नागर, चौ. रामनिवास, बिजेन्द्र नम्बरदार, मदन, हेमचंद, दयाराम बाबूजी, मामचंद सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जिसने गांव हो या फिर शहर हो सभी जगह एक समान विकास कराये है। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास पूरी तरह से सफल हो रहा है। इसके चलते लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढा है और आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
इस मौके पर गांव नचौली के सरपंच श्री सुधीर नागर ने कहा कि माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव विकास को महत्व दिया है और आज तिगांव विधानसभा सहित हमारे गांव नचौली को भी विकास से सराबोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्यणपाल गूर्जर है। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर की परछाई के रूप में हमे भाई देवेन्द्र चौधरी भी मिलें है जिन्होंने सदैव हमारी मांगों को माना और सदैव क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here