इंडियन आइडल-10 विजेता सलमान अली की भेटें पर झूमें शिव शक्ति मंडल के भक्त

0
982
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 oct 2019 : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नंबर-बी ब्लॉक स्थित शिव शक्ति मंडल में नवरात्रों के उपलक्ष्य में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें इडियन आइडियल-10 के विजेता सलमान अली ने माता की भेंट गाकर ऐसा रंग जमाया कि भक्त खुशी से झूमने लगे। इससे पूर्व सलमान अली का पांडाल में पहुंचने पर रंग बिरंगी अतिशबाजी व फूल मालाओं से कार्यक्रम के आयोजक अमित अरोड़ा(लालू), श्रीमति अंजिल व शिव शक्ति मंडल के भक्तों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत सलमान अली ने जय गणेश देवा श्री गणेश देवा गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर सलमान अली ने कहा कि आज वो जो कुछ भी है उसमें अमित अरोड़ा(लालू) का बहुत बड़ा योगदान क्योकि अगर वह नहीं होते तो वे इडियन आइडियल-10 के शिखर तक नहीं पुहंच पाते और पूरा हिन्दुस्तान उनकी आवाज नहीं सुन पाता। उन्होनें कतहा कि मां आप सभी के घर में खुशियां बनाए रखे और आपको दुख तकलीफो से बचाए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अमित अरोड़ा(लालू) ने कहा कि अपनी शक्तियों को तुच्छ कार्यो में व्यर्थ खर्च करना,जीवन का तिरस्कार है। उन्होनें कहा कि ईश्वर ने महान कार्य करने के लिए मानव का सृजन किया है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा समय प्रभु की भक्ति में और गरीब लोगों की सेवा में लगाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों ने सलमान अली को माता की चुनरी और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here