Faridabad News, 13 April 2019 : एसी नगर के एनएचआरएम डिस्पैंसरी पार्क में पांचवी श्रीमद़ भागवत महामहोत्सव के समापन अवसर पर विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने यज्ञ में आहूति डालकर परिवार में सुख और शांति की कामना की और साथ ही साथ जलियांवाला बाग में शहादत देने वाले लोगों को आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रृद्वांजलि दी। यह महायज्ञ कथा व्यास परम श्रद्वेय शम्भू दयाल त्यागी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कथा व्यास शम्भू दयाल त्यागी जी महाराज ने कहा कि यज्ञ धर्म की रक्षा और विश्व की सुख शांति के लिए किया जाता है। उन्होनें कहा कि यज्ञ में जो भी भक्त भाग लेते है उनके यहां सुख शांति आती है,लक्ष्मी की वृद्वि होती है,संतान सुख प्राप्त होता है विद्या की प्राप्ति के साथ साथ अनिष्टों से रक्षा होती है। इस मौके पर समाजसेवी पवन मावी व अनिल तंवर में कहा कि आज जलियांवाला बाग में लोगों द्वारा दिए गए बलिदान के पूरे 100 वर्ष हो गए है। हमे देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों को सच्चे मन से श्रृद्वांजलि देनी चाहिए और आज के युवाओं में भी देशभक्ति की भावना कूट कूटकर भरनी चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए और प्रभु भक्ति में मन लगाना चाहिए।
इस अवसर पर पाड़ाल मे समाजसेवी पवन मावी, नीरज मावी, संदीप मावी, अनिल तंवर, पंडित शूला जी, रामेश्वर सोनी, देवराज, कन्हैया, अजय, दीपक व सुशांत आदि मौजूद रहे।