श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रथम नवरात्र पर भक्तों ने की पूजा अर्चना

0
2251
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 April 2019 : श्री बाँके बिहारी मंदिर में हिमाचल प्रदेश से मां ज्वाला देवी जोत रूप को प्रधान ललित गोस्वामी, सुनील बक्शी, बिट्टू नलवा लेकर आए। श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर पांच में प्रधान ललित गोस्वामी व महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी द्वारा नौ दिनों के लिए ज्योत को स्थापित किया गया । मंदिर के पुजारी आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रौचारण द्वारा जोत तथा घट स्थापना की गई तथा रामायण पाठ का भी शुभारंभ किया गया तथा नव संवत्सर भी सुनाया गया तदुपरांत आरती की गई। मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने प्रथम नवरात्रे व नव संवत्सर की सभी को बधाई देते हुए कहा कि मां दुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री का है। नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ इनकी पूजा की जाती है। उन्होनें कहा कि मां शैलपुत्री की अराधना से भक्तों को चेतना का सर्वोच्च शिखर प्राप्त होता है,जिससे शरीर में स्थित कुंडलिनी शक्ति जागृत होकर रोग शोक रूपी दैत्यों का विनाश करती है। महिला मंडल द्वारा माता रानी की भेंटे गाकर खूब रौनक लगाई गई तदुपरांत सभी को जोत का प्रशाद बाँटा गया। इस मौके पर सभा के सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, संदीप गोसाईं, हर्षित गोसाईं, पीयूष गोसाईं, रितेश गोसाईं, राजेश गोसाईं, हिमांक गोसाईं पंडित रमाकांत के अलावा महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,प्रीती गोसाईं,चारू गोसाईं, रेखा, गीता गोसाईं, रजनी इत्यादि अनेकों भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here