धर्मबीर भड़ाना ने दी केजरीवाल को नववर्ष की शुभकामनाएं

0
1055
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Jan 2020 : नववर्ष के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं दी और गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने श्री केजरीवाल को पुन: दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पुन: स्थापित होने की कामना की। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जो कार्य दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने किए हैं, वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किए। उन्होंने दिल्ली की जनता को नि:शुल्क पानी, बिजली आधे रेट पर उच्च क्वालिटी की नि:शुल्क शिक्षा एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सरकारी सेवाओं का लोगों के घरों तक पहुंचाकर एक मिसाल कायम की है। दिल्ली की जनता अच्छी तरह जानती है कि आम आदमी पार्टी ही केवल उनका भला कर सकती है। बाकि पार्टियां केवल धर्म और सम्प्रदायों के पर नाम समाज को बांटने का काम कर रही है। धर्मबीर भड़ाना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आश्वासन दिया कि फरीदाबाद के पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों में दिल्ली के नेताओं के प्रचार-प्रसार में पूरा जोर लगाएंगे। इस मौके पर आप नेता ने राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री भड़ाना ने कहा कि सुशील गुप्ता जी ने हरियाणा प्रभारी बनने के बाद प्रदेशभर में संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। वह पार्टी के निष्ठावान एवं मजबूत स्तंभ हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में वो अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं पर ड्यूटियां लगाई जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here