मजदूर दिवस पर धर्मबीर भड़ाना ने मजदूरों को बांटे कपड़े व मिठाई

0
2084
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : मजदूर दिवस के अवसर पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने मजदूरों को कपड़े एवं मिठाईयां बांटी। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों की वजह से ही हमारी जीवनशैली चल रही है और हर व्यक्ति की जिंदगी में मजदूरों का अहम स्थान होता है। देश की उन्नति एवं तरक्की में जय जवान-जय किसान के बाद तीसरा कोई नंाम आता है तो वह मजदूरों का ही होता है। उन्होंने कहा कि मजदूर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और हमें इनको संभालकर रखना चाहिए। भड़ाना ने सरकार से मांग की, कि सरकार को मजदूरों को तोहफा देते हुए जितनी भी कच्ची कॉलोनियां हैं, जहां अधिकतर मजदूर तबका बसता है, उनको पक्का कर देना चाहिए। उन्होंने निगमायुक्त द्वारा हाल ही में बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद एवं एनआईटी विधानसभा की कुछ कॉलोनियों को पक्का किए जाने की जमकर तारीफ की और इसी तर्ज पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी, कल्याणपुरी झुगी, राहुल कॉलोनी, दयालनगर, शिव दुर्गा विहार, नेहरू कॉलोनी, जमालपुर खोरी, श्याम नगर, राजस्थानी झुगी, एसी नगर सहित अनेक कॉलोनियों को पक्का किए जाने की मांग की। भड़ाना ने कहा कि सरकार को मजदूरों को बसाने का काम करना चाहिए, न कि उजाडऩे का। जितनी भी कॉलोनियां हैं, जिनमें मजदूर तबका बसता है, उनको पक्का करे, तभी साबित होगा कि सरकार मजदूरों के हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने सरकार की ठेकाकरण, निजीकरण एवं आऊटसोर्सिंग की प्रथा पर भी सवाल उठाए और कहा कि इससे मजदूरों के शोषण को बढ़ावा मिलता है। सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन भी मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है और काम के घंटों से भी अधिक उनसे काम लिया जाता है। सरकार को मजदूरों के हितों में कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए, ताकि मजदूरों का शोषण बंद हो और उनको वो सभी सुविधाएं मिल सकें, जिनके वो हकदार हैं। भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम गरीब एवं मजदूरों की पार्टी है और हमेशा मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here