February 21, 2025

धर्मबीर भड़ाना ने हनुमान मंदिर में किया अष्टमी पूजन

0
423
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2019 : आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने अष्टमी पर्व के अवसर पर एन.एच.1 के बी ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मां के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। भड़ाना ने कहा कि हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रों का विशेष महत्व है। इन दिनों माता रानी की विशेष कृपा रहती है। महागौरी देवी का आठवां रूप हैं, इनका अष्टमी के दिन पूजन का विधान है। इनकी पूजा समस्त संसार करता है। मां महागौरी परम कल्याणकारी हैं। ये ममता की मूरत हैं और भक्तों की सभी जरूरतों को पूरा करने वाली हैं। माता रानी का पूजन करने से समस्त पापों का क्षय होकर कांति बढ़ती है, सुख में वृद्धि होती है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आप आर्थिक कष्ट से परेशान हैं, तो मां महागौरी की पूजा आपके आर्थिक कमी की परेशानी को दूर कर सकती है। इसके अलावा महागौरी से मनचाहे विवाह का वरदान भी मिल सकता है। समस्त समाज के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना के लिए नवरात्रों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, सचिव गुलशन कुमार, सरदार बिट्टू सिंह, रणधीर भड़ाना, राजूद्दीन उनके साथ मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *