धर्मबीर भड़ाना बने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष

0
737
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2019 : आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक एन एच. २ स्थित श्री शिव शंकर सेवा दल में आयोजित की गई। जिसमें दक्षिण हरियाणा कन्वीनर आर एस राठी, ऋषि गोयल, संगठन मंत्री जगबीर कादियान, गुडग़ांव जिला अध्यक्ष धीरज यादव, सौरव झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर और संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया। हरियाणा में आम आदमी पाटी ने हरियाणा को दक्षिण, पश्चिम, उत्तर एवं पूर्व चार भागों में बांटते हुए सभी जगह कन्वीनर एवं संगठन मंत्री नियुक्त किए गए हैं, जो पार्टी का जिला स्तर पर विस्तार करेंगे और नया संगठन खड़ा करेंगे। ज्ञातव्य है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फरीदाबाद को अहम माना जा रहा है। इसी को लेकर आज फरीदाबाद जिला की सभी 5 विधानसभा सीटों के पदाधिकारियों को बुलाया गया और नए जिला अध्यक्ष को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी विधानसभा के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से धर्मबीर भड़ाना को जिला अध्यक्ष बनाने पर सहमति प्रकट की और उन पर भरोसा जताया। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के निर्णय को मानते हुए दक्षिण हरियाणा कन्वीनर आर एस राठी एवं संगठन मंत्री जगबीर कादियान ने धर्मबीर भड़ाना को आम आदमी पार्टी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया और विश्वास जताया कि वो पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेंगे। अपनी नियुक्ति पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पार्टी ने जो
जिम्मेदारी दी है, उसको वो पूरी ईमानदारी एवं उत्साह के साथ निभाएंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे, पार्टी का विस्तार करेंगे। कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने पिछले 5 साल पार्टी के लिए काम किया है, उससे भी ज्यादा उत्साह एवं जोश के साथ काम करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनावों में भी फरीदाबाद के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। आप पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की मजबूती एवं नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालायित है। इस अवसर पर सभी विधानसभा सीटों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here