Faridabad News : जिले के गांव छपरौला के राजकीय उच्च विद्यालय में नौंवी व दसवीं के छात्र छात्राओं के साथ सामाजिक संस्था संभार्य फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के संयुक्त तत्वाधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के सी ई ओ जितेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पलवल के बी ई ओ मामराज जी व गांव के सरपंच राम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यहां पढ़ रहे बच्चो में आत्मविश्वास भरने का है। मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बच्चो को एकाग्रता से पढ़ने व मोबाइल का सदुपयोग करने के बारे में बताया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली की तरफ से बच्चो को ड्रेस व पढ़ाई सामग्री दी गयी और संभार्य फाउंडेशन की तरफ स्कूल के अध्यापकों को प्रशस्ती पत्र दिए गए जिनमे रेखा , हरिंदर सिंह , आरती, सतवीर, विजय , विनोद, देविंदर, देविंदर सिंह, सुरेंदर सिंह, नेत्रपाल, विशाल, ज्योति जी के नाम शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष स्कूल की हेडमास्टर गीता देवी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया दोनों ही संस्थाओं ने पहले भी स्कूल के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस मौके पर संभार्य फाउंडेशन से पुनीत देशवाल, डॉ साहिल देशवाल,अभिषेक राजपूत व पृथला राजकीय उच्च विद्यालय की हेडमास्टर किरण देवी के साथ छपरौला स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।