जजपा व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष बने दिलबाग नरवाल

0
1494
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2019 :  जजपा व्यापार सैल के प्रदेशध्यक्ष सुरेश मित्तल ने जजपा जिलाध्यक्ष राजाराम की मौजूदगी में दिलबाग नरवाल को व्यापार सैल का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। इस मौके पर युवा जजपा नेता जगजीत वालिया,राजेश कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जजपा कार्यकताओं ने दिलबाग नरवाल सहित सभी गणमान्य लोगों को मिठाई खिलाई और प्रदेशध्यक्ष सुरेश मित्तल का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुरेश मित्तल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिलबाग नरवाल अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेगें तथा पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में एड़ी चोटी का जोर लगा देगें। दिलबाग नरवाल ने अपनी इस नियुक्ति पर वरिष्ठ नेता अजय चौटाला,दुष्यंत चौटाला, दिगविजय चौटाला और सुरेश मित्तल जी का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि हाईकमान द्वारा उनपर जो भरोसा जताया गया है उसे वो कभी टूटने नहीं देगें। उन्होनें कहा कि व्यापार सैल में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोडक़र पार्टी को मजबूती प्रदान करेगें। उहोनें कहा कि वे व्यापारियों के हित में काम करेगेेंं और ऐसे काम करेगें जिससे कि उनका भला हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here