कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार

0
1740
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 March 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को यह सम्मान शिक्षा, कला, साहित्य एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए कार्यरत संस्था रंकबन्धु साहित्य अकादमी द्वारा फरीदाबाद में आयोजित 9वें अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया, जोकि वर्ष 2017-18 के लिए प्रदान किया गया। प्रो. दिनेश कुमार ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित भी किया।
इससे पूर्व, प्रो. दिनेश कुमार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिष्ठित होमी जे. भाभा मेमोरियल पुरस्कार तथा आल इंडिया काउंसिल आफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा वर्ष 2018 में ‘प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है।
एक कुशल प्रशासक तथा प्रतिबद्ध शोधकर्ता की पहचान रखने वाले प्रो. दिनेश कुमार का एक शिक्षाविद् के रूप में 30 वर्षों से अधिक का शिक्षा अनुभव है और उनके 100 से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।
उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। इस दौरान विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड मान्यता प्राप्त हुई तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों को एनबीए मान्यता प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय ने पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विश्वविद्यालय को संबद्धता का दर्जा प्राप्त हुआ और आज पलवल तथा फरीदाबाद के 18 इंजीनियरिंग कालेज विश्वविद्यालय के साथ संबद्ध है। प्रो. दिनेश कुमार के निरंतर प्रयासों के कारण ही विश्वविद्यालय को केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा टीईक्यूआईपी-3 व रूसा के तहत 27 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त करने में सफलता मिली, जिससे विश्वविद्यालय में अकादमिक व ढांचागत विकास को बल मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here