पानी में छलांग लगाने वाली महिला को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने 10,000 रुपए का दिया इनाम

0
873
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Jan 2020 : श्रीमान पुलिस आयुक्त केके राव ने नहर में छलांग लगाने वाली महिला को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को आज अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

बीते शुक्रवार को एक महिला ने बीपीटीपी थाना क्षेत्र नहर में छलांग लगा दी थी। नहर के पास गश्त कर रहे पुलिसकर्मी एएसआई शमशेर सिंह एवं होमगार्ड देवेंद्र ने जब यह देखा तो उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए दोनों ने नहर में छलांग लगा दी थी।

वहां मौजूद लोगों ने यह सब देखा तो पुलिसकर्मियों के साहस की प्रशंसा करते हुए मदद के लिए आगे आए। महिला को नहर से निकालकर बीके हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उसे सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया था।

महिला के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दयालपुर गांव फरीदाबाद की रहने वाली है। पुलिस ने महिला के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी है। परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिसकर्मी एएसआई शमशेर सिंह व होमगार्ड देवेंद्र के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है जिन्होंने एक औरत की जिंदगी बचाई है पुलिस ड्यूटी के अलावा यह किया गया कार्य सहासिक है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

पुलिस आयुक्त ने दोनों पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी ऐसे ही बहादुरी से कार्य करते रहने एवं फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन करने पर हौसला अफजाई करते हुए प्रेरित किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने ₹10000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here