Faridabad News, 20 Sep 2018 : विकास एंव पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने विडियों काफ्रेंस के माध्यम से महाग्राम योजना को लेकरअधिकारीयों के साथ विस्तृत चर्चा कर गांवो में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारीयों को संबोधित प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि 21-09-2018 से लेकर 2 अक्तूबर तक महाग्राम के लिए चयनित ग्राम पंचायतो में विशेष सफाई अभियान चालाया जाना है एंव इन ग्राम पंचायतो में सुनिश्चित किया जाना है कि 2 अक्तूबर महात्मा गांधी जंयती पर सभी ग्राम पंचायते पूर्णतय साफ व स्वच्छ हो। इसके साथ-साथ जिले की अन्य ग्राम पंचायतो में भी गांधी जंयती के अवसर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा गांव में से निकलने वाले कचरे को गांव के बार एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जाये। ताकि गांव में किसी प्रकार की कोई बीमारी ना फैले और ग्रामीणों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि महाग्राम योजना का मुख्य मसकद 2 अक्तबूर तक इस योजना में भाग लेने वाली ग्राम पंचायतो सहित दूसरी ग्राम पंचायतो को साफ व स्वच्छ बनाना है। उन्होने कहा कि ग्रामीण श्रमदान कर इस योजना में भाग ले सकते है। उन्होने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि महाग्राम योजना में भाग ले रहे गांवो में चल रहे सफाई अभियान के कार्यां की फोटो के माध्यम से विभाग की साइट पर रोजाना जानकारी अपलोड करे। नगराधीश बलीना ने बताया कि फरीदाबाद की 4 पंचायते छायंसा, तिंगाव, फतेहपुर बिल्लोच, धौंज महाग्राम योजना में भाग ले रही है और सभी में विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे है। इस मौके पर नगराधीश बलीना, डीडीपीओ जनरेल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रंबधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, एससीपीओ नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।