मन की बात में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत की चर्चा

0
1275
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Feb 2019 : आगामी 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मोदी जी का भारत के मन की बात में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा फरीदाबाद की प्रभारी एवं खादी ग्राम बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सभी जिला पदाधिकारियों एवं सभी मंडल अध्यक्षों के साथ इस विषय पर चर्चा की। इस मौके पर गार्गी कक्कड एवं गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद में तिगांव में देवेंद्र चौधरी, पृथला विधानसभा में सुरेंद्र तेवतिया एवं नैनपाल रावत, बडख़ल विधानसभा में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं गजेंद्र भडाना लाला, बल्लभगढ़ विधानसभा में मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद विधानसभा में  विपुल गोयल, एनआईटी विधानसभा में यशवीर डागर के नेतृत्व व संयोजन में इस कार्यक्रमका आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक स्थान पर लगभग 2000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है ।
श्रीमती कक्कड ने कहा कि फरीदाबाद के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर का काम जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा को जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सौपा है ।
बैठक के अंत में सभी मंडल अध्यक्षों को एवं पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए और आगामी 2 मार्च को होने वाली मोटरसाइकिल रैली के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here