Faridabad News, 02 Feb 2019 : संघीय अन्तरिम बजट 2019 के घोशित होने के तुरन्त बाद दिनांक 2-2-2019 को डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज में वाणिज्य विभाग (एस.एफ.एस.) ने अपने द्वितीय एव तृतीय वर्श के छात्र-छात्राओं के लिए बजट टाॅक शो-2019 का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों को बजट-2019 के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराना था और उन्हें बजट की वर्तमान समय में प्रासंगिकता एवं सार्थकता के विशय में बताया। सी.ए. अनूप मोदी एवं अर्थषास्त्र विभाग के सीनियर प्रोफेसर डाॅ.सविता भगत मुख्य वक्ता के रुप में आमन्त्रित थे। सी.ए. अनूप मोदी ने बजट का निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लोगों की जीवन षैली में पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की। डाॅ. सविता भगत ने बजट का आर्थिक प्रभाव एवं उसके क्रियान्वयन से भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दीर्घकालीन प्रभावों पर रोषनी डाली। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं गम्भीरता के साथ सम्पूर्ण परिचर्चा में भागीदारी दिखायी। उन्होंने मुख्य वक्ताओं से प्रष्न भी पूछे। काॅलेज प्राचार्य डाॅ.सतीष आहूजा की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की सीनियर प्रोफेसर रेखा शर्मा ने कार्यक्रम के संचालन में अपना योगदान दिया। कार्यकारी समिति में श्रीमती आरती, श्रीमती ष्वेता सचदेवा एवं मिस्टर पंकज झा का सहयोग रहा।