डीएवी शताब्दी कॉलेज में व्यक्तित्व विकास व् करियर काउंसलिंग के ऊपर चर्चा

0
956
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Sep 2019 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में फरीदाबाद के बीबीए विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास व् करियर काउंसलिंग के ऊपर सेमिनार का आयोजन किया गया| इस सेमिनार में मुंबई आई टी एम् की प्रोफेसर चित्रा बतौर मुख्य वक्ता व् ट्रेनर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य सवारने के टिप्स दि | प्रोफेसर चित्रा ने बताया की आज युवाओं के लिए बहुत सम्भावनाये है और इसके लिए पढाई के साथ साथ अपने करियर के प्रति सचेत रहना, सही निर्णय करना, अपने व्यक्तित्व पर ध्यान देना आदि बहुत महतापूर्ण है| अपने क्षमता के अनुसार से सही निर्णय ले और उसके अनुसार मेहनत भी करे|

प्रचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की विशेषज्ञ को बुला कर छात्रों की काउंसलिंग करवाई जाती है जिससे की छात्र अपने करियर के प्रति जागरूक रहे और अपना बेहतर भविष्य बना सके|

कार्यक्र्म का आयोजन डॉ सुरभि और रीता रानी व् तनूजा गर्ग के देख रेख में संपन्न हुआ| इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, डॉ वीरेंदर भसीन, अंकिता महिंद्रा व् अन्य लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here