जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए

0
848
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Dec 2019 : बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद (रजि.) और जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आज रोज गार्डन सत्संग मंडल के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण करने का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक सीमा त्रिखा व मेयर सुमनबाला ने किया। शिविर में बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद का भी सक्रिय योगदान रहा।

इस मौके पर प्रधान लोचन भाटिया, एडवोकेट दर्शन लाल भाटिया ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित जरूरतमंदों को छड़ी, वॉकर, वैसाखी, तिपहिया साइकिल, मोटर तिपहिया साइकिल, दांतों के सैट, सुनने वाली मशीन एवं नजर के चश्मे उपलब्ध कराए गए।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पीर जगन्नाथ, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, जयपाल सिंह पार्षद मनोज नासवा, इवेंट मैनेजमेंट बब्बू भाटिया, प्रमोद भाटिया, राजेंद्र भाटिया, आनंदकांत भाटिया, गुलशन भाटिया, बंटी भाटिया, धर्मवीर भडाना, कंवल खत्री, महेंद्र नागपाल, वेद भाटिया, सतपाल सिंह, राजीव कालड़ा, तेजवंत सिंह, रोज गार्डन सत्संग मंडल के प्रधान भवानीदास मलिक, मिलाप चंद, रजनी बहल, रूपाली भारद्वाज, जयङ्क्षसंह, गोपीचंद आहुजा, पुरुषोत्तम लाल, डाम् जयपाल सिंह, डा. प्रतीक जैन, डा. मीनाक्षी व डा. योगेश एलिम्को दिल्ली आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here