नववर्ष की पूर्व संध्या पर गरीब महिलाओं व बच्चों को वस्त्र वितरित किये

0
852
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2019 : नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित साईंधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति व लोगों के बेहतर भविष्य की भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने इस मौके पर परिसर के बाहर गरीबों महिलाओं को साडिय़ां व बच्चों व अन्य श्रद्धालुओं में रेवड़ी व मूंगफली का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद गुप्ता भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर सुषमा गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने में उन्हें आनंद की अनुभूति होती है और वे समय-समय पर गरीबों की मदद के लिए कार्य करती रहती हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आग्रह किया कि वे अपनी खुशी के मौके पर गरीबों की मदद अवश्य करें इससे उनका आनंद भी दोगुना हो जाएगा और जरूरतमंद की मदद भी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here