कोरोना वायरस सुरक्षा हेतु ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में फ्री मास्क वितरण किए

0
1817
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 March 2020 : रोटारेक्ट क्लब ऑफ डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, डिस्ट्रिक्ट 3011, द्वारा ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम मे फ्री मास्क वितरण किया गया। क्लब के सदस्यों ने बुज़ुर्ग को मास्क पहनाये और क्लब द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की उन्होंने कहा कि जहाँ पूरे विश्व में करोना एक महामारी घोषित हो चुकी है और हमारे देश में भी इसका आगमन हो चुका है तो इसी तरह अन्य सामाजिक संस्थाओ को भी इससे प्रेरणा ले इस दिशा में कार्य करने चाहिये। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लक्षय वासुदेव ने कहा कि मास्क वितरण का मु य उद्देश्य उपस्थित लोगो को करोना वायरस के स बन्ध में जागरूक करना और बचाव के तरीके बताना है क्योंकि लोग जागरूक होंगे तभी इस वायरस से लड़ सकते हैं। लोगो को करोना से घबराने की आवश्यकता नही है केवल इसके लिये आवश्यक सावधानिया बरत इसका सामना किया जा सकता है । क्लब के सदस्यों ने कहा कि हमारे द्वारा ऐसे और भी कई तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे जिससे कि लोग इस वायरस के प्रति जागरूक हों। इस अवसर पर भावुक अरोड़ा, विपिन, रिया, यश, दिशांत, दिवाकर, ईशा, करुना, तरुन, यामिनी, प्रेरणा, वाइश, अक्षित आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here