Faridabad news, 02 June 2020 : सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी सेक्टर-16 एवं आरडब्ल्यूए सेक्टर-19 की ओर से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आज सेक्टर-16 में मीठे पानी की विशाल छबील लगाई गई। इस मौके पर सोशल डिस्टिसिंग का पूरा ख्याल रखा गया तथा जिन लोगों के पास फेस मास्क नहीं थे उन्हें फेस मास्क भी उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर सेवादार चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा व टोनी पहलवान ने संयुक्त रूप से कहा कि निर्जला एकादशी पर पानी वितरित करने से पुण्य के भागीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि जून की भीषण गर्मी में मीठे व शीतल जल का वितरण ईश्वर भक्ति से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह परम्परा हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को जिंदा रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में हम सभी को अपना सहयोग देना चाहिए ताकि हम पुण्य के भागीदार बन सकें। इस तरह के आयोजनों से ही भारत की संस्कृति एवं सभ्ययता झलकती है और इसीलिए भारतीय संस्कृति का विदेशों में भी अनुसरण किया जाता है।
इस मौके पर सेवादार लोकनाथ मिगलानी, संजय खंडेलवाल, कुलदीप चोपड़ा, सुनील कुमार एवं अन्य सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।