February 22, 2025

गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य : लखन सिंगला

0
103
Spread the love

Faridabad News, 14 Jan 2022:  हर वर्ष की भांति इस बार भी मकर संक्राति के पावन पर्व पर ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सिंगला, चंद्रप्रकाश सिंगला और टीटू मंगला के संयोजन में भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रोहित सिंगला और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला मौजूद रहे। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि कडक़ड़ाती ठंड में गरीबों व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करना पुण्य का कार्य होता है और हिन्दू संस्कृति में मकर संक्राति जैसे पावन पर ऐसे ने कार्य करने से मनुष्य को आत्मिक शांति का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में साधन सम्पन्न लोगों को जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी गरीब व जरूरतमंदों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें प्रसाद भी वितरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सिंगला ने बताया कि वह हर वर्ष मकर संक्राति के पावन पर्व पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन करते है और पिछले कई वर्षाे से वह यह कार्य करते आ रहे है और इस कार्य को करके उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीबों को कंबल वितरण करना बहुत ही पुण्यकारी कार्य माना जाता है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में आयोजक समाज के सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र राव, नेमचंद गर्ग, अन्नू खत्री, संतलाल, राजू शर्मा, अशोक प्रधान, ओमप्रकाश शर्मा, नवल गोयल, कर्मवीर खटाना, संदीप वर्मा, विजय कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *