February 22, 2025

बाढ़ पीड़ितों को लायंस क्लबों द्वारा राशन बांटना पुनीत कार्य : राजेश नागर

0
951753852258741222
Spread the love

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-A1 के बैनर तले पूरे दिल्ली एनसीआर में पीड़ितों को बांटा कच्चा राशन

फरीदाबाद। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-A1 के बैनर तले फरीदाबाद की कई लायंस क्लबों ने भतोला स्थित सेक्टर -82 डिवाइन आश्रम में प्रोजेक्ट मानवीय सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर मुख्यातिथि रहे।

यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का बुके द्वारा और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप सिंघल ने लायंस क्लबों द्वारा किए जा रहे समाजहित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विधायक राजेश नागर को जानकारी दी। गवर्नर प्रदीप सिंघल ने कहा कि आज कार्यक्रम विशेष रूप से बाढ़ से पीड़ित लोगों को कच्चा राशन वितरण करना था। पिछले दिनों यमुना से सटे एरिया में बाढ़ आने से लोगों को घर छोड़ना पड़ा था। लोग अभी तक उस पीड़ा से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में आज दिल्ली एनसीआर में एक साथ अनेक स्थानों पर कच्चा राशन बांटा जा रहा है। जिसके तहत फरीदाबाद में आज करीब 200 लोगों को राशन बांटा गया है।

इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद की विभिन्न लायंस क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य आज यहां मौजूद हैं। यह सभी पीछे जो त्रासदी आई थी उस समय भी चैरिटी करने आये थे। सरकार की ओर से काफी मदद की जा रही है। वह खुद भी लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। वहीं फरीदाबाद के कई सामाजिक संस्थाएं भी लगातार मदद के लिए आगे आ रही हैं। लेकिन सभी का मकसद जरूरतमंद की अधिक से अधिक मदद करना ही है। आज इस पुनीत कार्य ने इन जरूरतमंद लोगों की और मेरे विधानसभा की जो मदद की है उसके लिए सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप सिंघल, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एन के गुप्ता, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओमकार सिंह रेनू, चीफ कोऑर्डिनेटर लायन सी एल जैन, सी एस टी कॉर्डिनेटर लायन संदीप कुमार, लायन तेजपाल सिंह खिल्लन कमिटी चेयरपर्सन, लायन राजेश गुप्ता डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी, लायन अतुल अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार, लायन रवि मनचंदा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा कि जिन लोगों ने इस कार्य के लिए आज समय निकाला है उन सबका वह धन्यवाद करते हैं। खासकर तिगांव के लोकप्रिय विधायक राजेश नागर का, जो लगातार पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं।

आज की चैरिटी में लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर, लायंस क्लब पलवल, लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद डिवाइन, लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्य, लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद मैत्री, लायंस क्लब फरीदाबाद मेरीगोल्ड, लायंस क्लब सोहना टाउन, लायंस क्लब गुड़गांव सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद एवर शाइन, लायंस क्लब फरीदाबाद ट्यूलिप, लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल, लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ, लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सदस्यों ने भागीदारी की।

वहीं बाबूजी रूप सिंह नागर, सुरेन्द्र बिधूड़ी शिशु, अवाना, उत्कर्ष गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *