Faridabad News, 03 June 2021 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा राजस्थान भवन सेक्टर 10 में टीबी के मरीजों कर लिए प्रोटीन डाइट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने वहां पर पहुंचकर टीबी के पेशेंट को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि टीबी की दवाइयां बहुत ज्यादा गर्म होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रोटीन डाइट डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत लोगों को किट मुहैया कराई जाती है। जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, ग्लूकोस फ्रूटी, एवं अन्य पोस्टिक सामग्रियां किट में उपलब्ध होती है। आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं विशेष रूप से फरीदाबाद मर्थोमा सोसाइटी के अध्यक्ष माथैव के मुठलालय, उपाध्यक्ष थॉमस के थॉमस, सचिव सोनू मैथ्यू, कोषाध्यक्ष थॉमस एडिकल्ल, एग्जीक्यूटिव मेंबर जोसे बेबी, उनकी पूरी टीम की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं,
कार्यक्रम में संयोजक पुरुषोत्तम सैनी, टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, समाजसेवी विमल खंडेलवाल, जितेन शर्मा, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।