Faridabad News, 15 July 2019 : जिला भाजपा की एक विशेष बैठक का आयोजन आज अरावली गोल्फ क्लब में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा घोषणापत्र की टीम के अध्यक्ष हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सदस्य हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने की. बैठक का संयोजन बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक का श्रीमती सीमा त्रिखा ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के आवाहन पर किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के मन के विचार जानना था जिसके माध्यम से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके. इस बैठक के माध्यम से यह जानने की कोशिश की गई की महिलाओं की सरकार से क्या अपेक्षाएं है। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने अपने अनेक सुझाव एवं अपेक्षाएं खुलकर प्रकट किये। मुख्य रूप से इन सुझावों का केंद्र महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना, सामाजिक मजबूती प्रदान करना, आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबी बनाना रहा. बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर, वकील, साहित्यकार, कलाकार, ग्रहणी या शिक्षक वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता, आध्यात्मिक संत रोजगार करने वाली महिलाएं चाहे बड़ा रोजगार या छोटा रोजगार लगभग प्रत्येक वर्ग से महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कीप्रदेश में मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार अपनी विजन को लेकर बहुत क्लियर है। सरकार की नीति और नियत में कोई विरोधाभास नहीं है। सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना इस बात को पूर्णता चरितार्थ करती है. उनका मानना है कि बेटी से परिवार उन्नति करता है परिवार से समाज बढ़ता है समाज से देश उन्नति करता है। बेटी समाज का गौरव है। बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं ने मांग रखी की विशेष तौर से असहाय महिलाओं को घर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही वर्किंग महिलाओं ने टैक्स में अधिक रिवेट की इच्छा जाहिर की। बैठक में सिंगल पैरंट्स के लिए सरकार द्वारा अधिक आर्थिक मजबूती प्रदान किए जाने की बात रखी गई। बैठक में बड़ी संख्या में स्लम और घुमंतू वर्ग की मौजिज महिलाओं ने भी बड़ी गंभीरता से अपनी बात रखी। विधायिका ने आश्वासन दिया महिलाओं के विचार प्रमुखता से रखे जाएंगे ताकि आने वाले समय में सरकार इन विचारों और सुझावों के साथ से नीतियां बना सके। बैठक में मुख्य रूप से श्री कृष्ण परमधाम से डॉ. सरोज साहनी, प्रजापति ब्रह्म कुमारी से हरीश दीदि, आर्य समाज से बहन पुष्प जी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ पुनिता हसीजा, डॉ राशि टुटेजा, डॉक्श शिप्रा गुप्ता, डॉ संगीता चोपड़ा, डॉ. प्रीति भटेजा, डॉ. किरण चंद्रा, डॉ. नंदिनी अरोड़ा, डॉ प्रीता आहूजा, इंदु गुप्ता, सुरेखा जैन, मोना बक्शी, सारिका गुप्ता, अनीता भारद्वाज, प्रियंका गुप्ता, राजबाला, बिंदु, रीटा गुसाईं, अंजू भड़ाना, नीलम गुलाटी, राजवती, सपना खेड़ा, मालती, सोनल गुप्ता फूलवती, अंगूरी देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।