Faridabad News, 26 Dec 2018 : कांग्रेस सेवादल के जिला इकाई फरीदाबाद ने आज अपना 95वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल वर्मा के एसजीएम नगर स्थित कार्यालय पर मनाया। इस मौके पर पूर्व केबीनेट मंत्री ए.सी चौधरी, विधायक ललित नागर,संगठन सचिव राधा नरूला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवादल के चीफ ऑरगनाइजर विजय डांगी,पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा, पूर्व पार्षद योगेश ढीगड़ा, पूर्व पार्षद प्रताप सिंह चावला मुख्य रूप से उपस्थित थे। संपन्न हुई। इस अवसर पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली बम्पर जीत से यह साबित हो गया है कि भाजपा नेताओं की औछी राजनीति को जनता समझ चुकी है क्योकि कभी यह राम के नाम पर तो कभी गऊ माता के नाम पर हिन्दु और मुस्लमानों को बहकाते है और लड़वाते है। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सिर्फ जुमलेबाजी की है विकास और लोगों के दुख दर्द से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेडें पर काम करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। लेकिन अब उनकी दोगली राजनीति से जनता ने तौबा कर ली है। जनता सुख,शांति और खुशहाली चाहती है जो सिर्फ कांग्रेस राज में ही मिलती है। इस अवसर पर विजय डांगी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल ने हमेशा कांग्रेस के कन्धे से कन्धा मिलाकर देश की सेवा की है और उसके कार्यकताओं को जो भी जिम्मेवारी सौंपी गई उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा किया है। उन्होनें की कि देश और प्रदेश की जनता दोबारा केन्द्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहती है क्योकि कांग्रेस सरकार में ही उसकी भलाई और तरक्की का रास्ता छुपा है। इस अवसर पर बजरंगी लाल वर्मा ने कहा कि हर वर्ष हम कांग्रेस सेवादल का स्थापना दिवस मनाते है लेकिन इस बार जिस तरह कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार विजय मिली है उसे लेकर कांग्रेस सेवादल ने अपने इस स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होनें कहा कि हम सभी को एकजुटता दिखानी है और आने वाले चुनाव में पूरी ताकत से इन बुरी शक्तियों पर विजय पानी है। इस अवसर पर कांग्रेस कोडिनेटर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के सीनियर वाईस चेयरमेन सरदार सुरेन्द्र सिंह,कंछीलाल शर्मा, जे.के सिन्हा, करतार सिंह, सुरेन्द्र कपूर, निर्मल सिंह, राजेन्द्र भाटी, डा.गिर्राज सिंह, रामहर्ष मोर्य, भाई अनिल कुमार, विजयपाल चंदीला, गुलविन्दर मेहता, नवल वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।