फरीदाबाद, 11 नवंबर : ग्रामीण क्षेत्र की छोटी सरकार के लिए प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोंकनी शुरु कर दी है और आज इसी कड़ी में नामाकंन के अंतिम दिन वार्ड नं 7 से जिला पार्षद पद के प्रत्याशी धरम चौधरी ने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में अटाली गांव की सरदारी के साथ-साथ आसपास के गांवों की सरदारी के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर धरम चौधरी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर चुनावी रण का आगाज किया। इस अवसर पर गाडिय़ों के काफिले व भरी लाव-लश्कर के साथ धरम चौधरी कई गांवों की सरदारियों व मौजिज लोगों के साथ ग्रामीणों का आशीर्वाद लेते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बना।
इस मौके पर धरम चौधरी ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा जनसेवा की है तथा उनके चाचा राजेश चौधरी अटाली के पूर्व सरपंच रहे हैंं। ऐसे में यदि लोगों ने उन पर भरोसा व्यक्त किया तो वे अपने ऊपर अधिक जिम्मेवारी समझते हुए वार्ड नं 7 का चहुंमुखी विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने, शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त विकास के बड़े कार्यों को करने का लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि आज मिले भारी जनसमर्थन को वे शब्दों में बयां करने में असमर्थ हैं परंतु वादा करते हैं कि लोगों की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।