जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 ट्रायल का आयोजन 29 जनवरी को

0
1447
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2019 : जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर 16 टीम बनाने को भूपानी स्थित रावल क्रिकेट ग्राउंड में 29 जनवरी मंगलवार को सुबह 8.30 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। जिनका जन्म 1 सितंबर 2003 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे। उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो और ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here