जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने दिए क्यूआरजी अस्पताल के खिलाफ न्यायिक जांच के आदेश

0
1431
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2019 : क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर -16 , फरीदाबाद में श्याम नगर कॉलोनी निवासी भगवत दयाल कि बिना अल्ट्रासाउंड व कोई अन्य पेट की जांच किये गलत इलाज करने के दौरान हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने जिला उपयुक्त से मिलकर उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपकर क्यूआरजी हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

आये हुये सभी लोगों ने डीसी साहब को बताया की उनका छोटा भाई भगवत दयाल (38 वर्षीय ) जो की अपनी पथरी का इलाज़ कराने क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर-16, फरीदाबाद में खुद पलवल से चलकर अकेला हॉस्पिटल आया था। जिसकी डॉक्टरो ने बिना अल्ट्रासाउंड व कोई अन्य पेट की जांच किये कई सर्जरी कर दी बाद मैं उसे वान्टेलेटर पर शिफ्ट कर दिया बिना कारण बताएं। बार बार पूछने पर भी डॉक्टर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। 5 नवंबर शाम को डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला उपायुक्त ने डॉ. प्रबल रॉय और क्यूआरजी अस्पताल के खिलाफ न्यायिक जांच कराने के लिये सब डिवीज़न मजिस्ट्रेट (एसडीएम), फरीदाबाद को आदेश जारी किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here