February 20, 2025

जिला उपायुक्त यशपाल ने जारी कीं सभी दफ्तरों के लिए गाइडलाइन

0
DC_New_PP
Spread the love

Faridabad News, 04 June 2020 : जिला उपायुक्त यशपाल ने जिले के सभी कार्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कर्मचारियों को काम पर 30 प्रतिशत से ज्यादा न बुलाया जाए।

डीसी ने कहा कि 30 प्रतिशत तक ही स्टाफ को बुलाकर काम कराएं।

गाइडलाइन

ऑफिस में कर्मचारी साथ में खाना न खाएं।

ऑफिस में प्रवेश करने और निकलने के लिए एक रास्ता न हो।

प्रवेश और निकास के लिए दो अलग-अलग रास्ते बनाएं, जिससे भीड़ न हो और लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं।

हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें।

मॉस्क जरूर लगाएं।
इसी तरह हाउसहोल्ड कर्मचारी काम पर आने लगे हैं। ऐसे में अगर किसी को भी बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ है, तो काम पर न जाएं और लोग ऐसे मेड को न बुलाएं।

घर में आने वाले लोग घर के बाहर जूते और चप्पल निकालकर आएं।

घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *