जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी तिलकराम बिदुड़ी हुए सेवानिवृत्त

0
1591
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी तिलकराम बिदुड़ी अपने 22 वर्षों की सरकारी सेवा के उपरांत गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने आज यहां स्थानीय अरावली गोल्फ क्लब के सभागार में जिला के प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों को अपने सेवाकाल के दौरान उनसे मिले अपार व अमूल्य सहयोग के प्रति आभार प्रकट करने के उद्देश्य से जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स प्रदेश उपाध्यक्ष जे बी शर्मा, प्रेस क्लब के सचिव सुधीर शर्मा, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. एम पी सिंह, सहित बिजेद्र शर्मा, मंधीर देओल, शकुन रघुवंशी, पंकज अरोड़ा, सनी दत्ता, अजय वर्मा, अजीत सिन्हा, के एस शास्त्री, उषा शर्मा, पंकज अरोड़ा, राजेंद्र सिंह सहित अनेको मीडिया गण उपस्थित थे। तिलकराम बिधूड़ी ने कहा कि मीडिया जगत से मुझे अपने कार्यकाल मे मीडिया प्रतिनिधियो द्वारा सदैव अपार सहयोग मिला है। उसकी वे जितनी भी प्रशंसा करें वह कम है। जिसके लिए वे मीडिया जगत से जुड़े सभी विद्वानों, मीडिया प्रतिनिधियों का सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करती है। जिसके प्रति समय-समय आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में आभार प्रकट करते रहना हर बुद्धिजीवी का नैतिक दायित्व है । मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों पत्रकारों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिलकराम बिधूड़ी को कुशल मेहनती अधिकारी बताया और उनके सहयोग व मिलनसारिता की प्रशंसा की। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सतबीर मान की अदक्षता में सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी मुकेश धामा, लेखाकार रमेश चंद, दुलीराम, भूदत्त शर्मा व प्रशासनिक विभाग व अन्य साथियों ने भावभीनी विदाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here