जिला सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सैनिक बोर्ड द्वारा मनाया गया ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’

0
1352
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 29 Sep 2018 : सर्जिकल स्ट्राइक दिवस शनिवार को जिला सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सैनिक बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय सैक्टर-12 के हुडा कन्वैंशन सैन्टर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर तैयार करवाई गई लघु फिल्म भी दिखाई गई तथा सर्जिकल स्ट्राइक से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा व प्रशानिक अधिकारियों द्वारा वीर माता, वीरांगनाओं तथा सैनिक योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया। समारोह में जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर आर.के. शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जवान को दिए हुए टारगेट को पूरा करके वापिस अपने स्थान पर आना सर्जिकल स्ट्राइक होता है।
उन्होंने एक-एक करके भारतीय थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना के विभिन्न कार्यों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना देश में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी लोगों को बचाने में अपनी अह्म भूमिका अदा करती है। सैनिक अपनी जान पर खेल कर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जान व माल के नुकसान को पूरा-पूरा बचाने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों तथा शहीदों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा शहीद परिवार को सहायता के तौर पर 50 लाख रूपये की धनराशि व उनके एक पुत्र/पुत्री को सरकारी नौकरी दी जा रही है। कार्यक्रम में कमाण्डो सूबेदार मेजर सुन्दर सिंह व नायक विरकभान द्वारा आपदा में फंसे लोगों के बचाव करने पर विचार साझा किए।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद, सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ राजेश कुमार, नगराधीश बलीना, सेवानिवृत जनरल दत्त, कैप्टन टी.डी. जटवानी, सेना मैडल से सम्मानित नायक विर्कभान, शौर्य चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर सुन्दर सिंह, सेना मैडल से सम्मानित कमाण्डो फिरेचन्द, शौर्य चक्र विजेता शहीद देवेन्द्र भाटी की वीर माता भगवानी देवी, शहीद हवलदार रामबीर सिंह की धर्मपत्नी वीरांगना सुनीता देवी, शहीद नायक रघुवीर सिंह की धर्मपत्नी वीरांगना मेमवती, शहीद नायक मोहम्मद आदिक्ष की धर्मपत्नी वीरांगना ममुना बेगम सहित प्रशासन के अधिकारी तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here