Faridabad News, 10 June 2020 : सेक्टर 3 बल्लभगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आम जनता व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी, पैनल अधिवक्तागण,पत्रकार व समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सी जे एम कम सचिव डालसा फरीदाबाद व मिस हिमानी गिल मेजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी फरीदाबाद ने कोरोना योद्धा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर एमपी सिंह कॉर्डिनेटर कोविड 19 व सुनील कुमार चेयरमैन भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा मौजूद रहे। इस अवसर पर न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों गरीब व कमजोर वर्ग और महिलाओं तथा पीडि़तों की प्राधिकरण मुफ्त कानूनी सहायता व सेवा देने के लिए तत्पर है। इस महामारी के दौरान प्राधिकरण की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए व बचाव के लिए विषेज्ञ पैनल अधिवक्ताओ की डयूटी लगाई गई है। न्यायधीश चौबे ने कहा सामाजिक दूरी का पालन करे मास्क पहने व सार्वजनिक जगहों पर न थूके, ना ही गंदगी फैलाए। डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद मे कोरोना से समन्धित जानकारी के लिए सहायता केंद्र खोल गया है। निबरास अहमद पैनल अधिवक्ता डालसा व पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता एडवोकेट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिससे समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोग महिलाएं व बच्चे विचाराधीन कैदी व स्थायी लोक अदालत के माध्यम से आम जनता फायदा उठा सके। इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया जिनमें कोऑर्डिनेटर कोविड-19 डॉक्टर एमपी सिंह ,बिजेंद्र फौजदार, नरेंद्र शर्मा, जोगेंद्र रावत, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव भगत व डॉक्टर शीला भगत के अलावा बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के एस एम ओ डॉक्टर मान सिंह , डिप्टी एसएमओ डॉक्टर ए के यादव व अन्य चिकित्सकों के साथ नर्स और आशा वर्कर्स शामिल थी। इसके अलावा समाजसेवी मुनेश नरवाल ,पूजा त्यागी , शशीकांता डागर, सीडीपीओ अनीता शर्मा, मीरा ,मंजू वर्मा, आंगनवाडी यूनियन की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्ररी शर्मा, सुपरवाइजर आशा देवी व आंगनवाड़ी सहायिका अंजू रंजना को सम्मानित किया गया। सुनील कुमार जांगड़ा, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाज, एपीआरओ विजेंद्र डागर व रविंद्र फौजदार को न्यायधीश ने सम्मानित किया। इनके अलावा पैनल अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ता मनमीत कौर, अर्चना गोयल, मीना शर्मा, महिला थाना एसएचओ गीता , सब इंस्पेक्टर प्रदीप मोर, बाला के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ,शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश गोयल धर्मवीर प्रजापति सुमित कुमार आदि सहित अन्य को सम्मानित किया गया। सुमित कुमार ने 2000 मॉस्क भेंट किए और राजेश गोयल ने डीएलएसए को 500 सेनेटरी पैड भेंट की। इसी कड़ी में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे, न्यायाधीश गिल ने आंगनवाड़ी अधिकारियों को मास्क और सेनेटरी पैड सौंप दिए ताकि झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से इनका वितरण किया जा सके और भविष्य में इसी तरह हर संभव सहायता करने की बात कही। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।