Faridabad News, 17 Sep 2018 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ. प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय ”राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” था। सभी प्रतिभागियों ने भारत देश की संस्कृत, कला, साहित्य एवं उत्थान में युवाओं के योगदान एवं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अग्रवाल महाविद्यालय से निकिता, द्वितीय स्थान डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय से नूर अरोरा तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से आदित्य झा को प्राप्त हुआ। पुरस्कार राशी के रूप में 5100, 3100, 2100 रुपए विजेताओं को दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ० प्रीता कौशिक ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रशंसा करते हुए कहा की यह संस्था कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। कार्यक्रम के संचालक एन.एस.एस. एवं वाई.आर.सी. इंचार्जे डॉ. राकेश पाठक ने बताया की युवा शक्ति राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को हटाने और समाज का उचित विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस कार्यक्रम में डॉ. शैलेश्वर कौशिक, डॉ. अमिता मल्होत्रा, डॉ. विवेकानंद, डॉ. सुरेश दहिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्राध्यापकों में पूजा गौर, मुथरा सिंह, प्रवीण तथा विद्यार्थियों में हिमांशु, गौरव, विमलेश राज, रमन पाराशर, इरशाद, शरद, सोनिया, सरिता, आदि मौजूद रहे।