Faridabad News, 14 Sep 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप फरीदाबाद के दिशा-निर्देशानुसार केएल मेहता दयानन्द महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि थे। सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य वन्दना ने किया।
इस कार्यक्रम मंे अतिरिक्त उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी छात्राओं एवं स्टाफ को लोकतंत्र में वोट के अधिकार के महत्च को विस्तार से समझाया और साथ ही उन्होनंे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही वोट बनवाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में मौजूद मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम के बारे में स्टाफ को प्रशिक्षण दिया और वोट डालने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छाात्राओं ने एक लघु नाटिका के जरिए वोट का अधिकार व जल संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसही, डा. दीपेन्द्र चैहान, संदीप कुमार, ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र बलहारा तथा डा. एमपी सिंह उपस्थित थे।