February 22, 2025

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
107
Spread the love

Faridabad news, 27 Oct 2020 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में विज्ञान विभाग व गाॅड एंड साइंस क्लब द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी ‘मांइड फिज़’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डा. सविता भगत ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग को हर प्रकार की प्रतिस्पर्धा के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ तैयार रहने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से काॅलेज में समय-समय पर छात्रों को प्रोत्साहित करने व बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व वेबिनारों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में 14 में से 6 टीमों को स्क्रीनिंग टेस्ट द्धारा चयन किया गया जिसको बहुत ही रोचक तरीके से बनाया गया था, जिसमें सभी प्रतिभागियों की स्पर्धा को स्क्रीन पर दर्षाया गया। चार राउंड: 1. विस्यूअल राउंड 2 क्राॅस राउंड, 3. गेस द लाॅ व साइंटिफिक रिडिलस थें जिनमें भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान गणित व कंप्यूटर साइंस से जुड़े प्रष्न पूछे गए थे। विज्ञान विभाग के संयोजक श्री सतीष बंसल ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें विज्ञान के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।

ऑनलाइन क्विज़ में विज्ञान विभाग के छात्रों व स्टाफ द्धारा बहुत ही रोचक तरीके से बनाया गया था। कार्यक्रम में जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी के आर्यन और रक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। के. एल. मेहता काॅलेज के ऊषा व नंदिनी ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। जी. जी. डी. एस. डी. काॅलेज पलवल के मोहम्मद ईषाद और मनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन मिस सुजाता द्धारा किया गया व क्विज़ मास्टर डा. राजकुमारी व किरन रहे। मिस भानु ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संरक्षिका डा. प्रिया कपूर (डीन,विज्ञान विभाग) व डा. अंकुर अग्रवाल (एच.ओ.डी, विज्ञान विभाग) रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विज्ञान विभाग के समस्त स्टाफ श्री पंकज कुमार, श्री राघव, मिस पूजा, मिस रीशिता, मिस प्रिया गर्ग का सहयोग रहा। विज्ञान विभाग के छात्रों गौरव, रवीना, षालिनी, अनीता, तनुज, सिमरन व खुषबू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *