दस अगस्त से शुरू होगी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

0
1283
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-21ए स्थित होमर्टन ग्रामर स्कूल में टेबलटेनिस एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय जिलास्तरीय टेबलटेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता 10 से 12 अगस्त तक आयोजित होगी। इस दौरान विभिन्न आयुवर्ग में लड़के और लड़कियों के मुकाबले खेले जाएंगे। इस बारे में एसोसिएशन के कोच अंकित गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूल व विभिन्न टीटी अकादमी के खिलाड़ी 9 अगस्त शाम 7 बजे तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर होमर्टन ग्रामर स्कूल के फाउंडर प्रिंसिपल कुलदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के दौरान अंडर 12, अंडर 15, अंडर 18 और अंडर 21 के अलावा लड़के व लड़कियों के एकल मुकाबले भी होंगे। उन्होंने बताया कि यहां से विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इंटर स्कूल प्रतियोगिता में चार केटेगरी होगी जिसमें लड़के व लड़किया भाग ले सकेंगे। अभी तक करीब 400 बच्चे अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। प्रतियोगिता के समय सभी खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here