नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जिला स्तरीय कर्मचारी सभा का आयोजन

0
932
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 June 2019 : विगत 24 मई के समझोते को लागू करवाने व हरियाणा सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज स्थानीय निगम सभागार में जिला स्तरीय कर्मचारी सभा आयोजित की। सभा को सम्बोधित करते हुये नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने हरियाणा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि 9 मई से 24 मई तक 16 दिन चली हडताल के बाद सरकार ने 3 मंत्रियों की कमेटी गठित कर संघ नेताओं से बातचीत की थी, बातचीत में कर्मचारियों का निवारण 15 दिनों में करने का मंत्रियों द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी समझोते को लागू नहीं किया हाल ही में 15-16 जून को कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुये 10वें राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन के मंच से संघ ने 20 जून से 1 जुलाई, 2019 तक सभी 22 जिलों में कर्मचारियों की आम सभाएं आयोजित की जायेगी। श्री शास्त्री ने कहा कि इसके बाद 22 जून को फायर ऑपरेटरों की भर्ती को रद्द करवाने बारे, फायर की अन्य मांगों को लेकर 22 जुलाई को सोनीपत में रणनीति बनाई जायगी। ”वही 2-3 जुलाई को प्रदेश के 32000 हजार कर्मचारी सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर सभी 87 शहरों में विरुद्ध सभाएं करेंगे तथा 9-10 जुलाई को प्रदेश के सभी शहरों के मुख्य बाजारों में झाडू प्रदर्शन करेंगे। 17 जुलाई को जिला मुख्यालय पर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 24 जुलाई से 25 जुलाई तक 24 घंटे की क्रमिक भूख हडताल की जायेगी। इसके बाद भी यदि सरकार ने पालिका कर्मचारी से किये हुये वायदे को पूरा नहीं करा तो सितम्बर के प्रथम सप्ताह में सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय रैली कर अनिश्चित कालीन हडताल का ऐलान करेंगे” इन मांगों पर बनी सहमति। ठेका प्रथा समाप्त करने, फायर ऑपरेटरों की भर्ती रद्द करने, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, एक्सग्रसिया पॉलिसी बहाल करने, भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये तथा 10 प्रतिशत की वार्षिक बढोतरी करो, सामान काम सामान वेतन लागू करने, सफाई कर्मचारियों को तेल, साबुन, तोलिया व हाजरी साईड बनाये जाये साइडों पर पीने की पानी व शौचालयों का प्रबंध किया जाये। हड़ताल के दौरान कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों पर बनाये गये मुकदमों को वापिस लेने व हाल ही में 15-16 जून को कुरुक्षेत्र में हुये 10वे त्रिवार्षिक सम्मेलन में लगातार चौथी बार सर्व सहमति से राज्य प्रधान बने नरेश कुमार शास्त्री, उपाध्यक्षा बृजवती, उप महासचिव सुनील कुमार चिंडालिया, ऑडिटर बिशन स्वरुप तेवतिया व केन्द्रीय कमेटी के नेता कमला व सुभाष फैटमार का फरीदाबाद के सभी विभागों के कर्मचारियों ने फूल मालाएं व पगडी बांध कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा भी उपस्थिति थे। श्री लाम्बा ने कहा कि हरियाणा सरकार के ऐजेन्डे में कर्मचारियों और उनकी मांगे नहीं है, इसलिये कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदेशव्यापी आन्दोलन करने की जरुरत है। जिला स्तरीय कर्मचारी सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान गुरुचरण खांडिया ने की व मंच का संचालन नानक चन्द खैरालिया ने किया। सभा को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उप प्रधान श्रीनन्द ढकोलिया, उप प्रधान माया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहैर, सचिव सोमपाल झिंझोटिया, सैनिटेशन सुपरवाईजर के प्रधान राजेन्द्र दहिया सचिव, दीपचन्द, केशियर अनिल चिंडालिया, ड्राईवर यूनियन के प्रधान रामकिशोर त्यागी, सचिव परसराम भडाना, ठेका प्रथा ड्राईवर यूनियन के प्रधान वेद भडाना, सचिव महेश फौगाट, वाटर सप्लाई के नेता जयराज नागर, सतबीर, सीवरमैन यूनियन के नेता प्रदीप चवारिया, विनोद घर्रोडा, सर्वकर्मचारी संघ फरीदाबाद ब्लॉक के वरिष्ठ उप-प्रधान रघुबीर चौटाला, संगठन सचिव दर्शन सिंह, बल्लबगढ ब्लॉक के वरिष्ठ उप प्रधान बल्लू चिंडालिया, विजय चिंडालिया, ललिता, ममता, शकुन्तला, बीना, कमलेश, मुनेश आदि ने भी सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here