जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया

0
590
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Feb 2021 : मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सीएमजीजीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राकेश गुप्ता प्रोग्राम डायरेक्टर सीएमजीजीए ने अंत्योदय, सरल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सीएम विंडो, सक्षम हरियाणा, इम्प्लीमेंटेशन ऑफ पोस्को एक्ट, प्रिवेंटिग सेक्सुअल हरासमेंट, ई-फाइलिंग जैसे विषय पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-पेपर फाइलिंग के मामले में जिला फरीदाबाद का कार्य संतुष्टि जनक है और लगभग सभी कार्य ई-फाइलिंग के माध्यम से हो रहे हैं। इस कार्य को अधिकारी इम्प्लीमेंटेशन, नम्बर ऑफ़ यूजर, स्कोर कार्ड को ध्यान में रखते हुए सुचारु रूप से करते रहें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विषय पर उन्होंने कहा कि लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए अधिकारी आंकड़ों का ध्यान रखें ताकि लिंगानुपात का आंकड़ा किसी भी सूरत में काम ना हो ना होने पाए। उन्होंने पिछले वर्ष एमटीपी व पीएंडडीटी हेतु मारी गई जांच 12 रेडो की सराहना की और इसमें इस वर्ष और तीव्रता लाने के निर्देश दिए। अंत्योदय सरल पर उन्होंने विजन ओर ऑब्जेक्ट को ध्यान में रखते हुए टिकटिंग परफॉर्मेंस पर ध्यान देने को कहा, उन्होंने कहा कि इंप्लीमेंटेशन ऑफ पोस्को एक्ट में जिला का कार्य अच्छा रहा जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों की सराहना की, ऑर्गेन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट हेतु उन्होंने जिला अधिकारीयो को निर्देश दिए।

उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के लिए स्टाफ, बिल्डिंग, फैसिलिटी को जल्द पूरा करवाने हेतु अधिकारियों से कहा ताकि संबंधित लोगों को इसका लाभ दिए जा सके। पोश प्रिवेंटिव ऑफ़ सेक्सुअल हैरेसमेंट के लिए उन्होंने कहा कि वर्कप्लेस पर विभागों में कमेटी बनाई जाए ताकि महिलाओं के मान सम्मान को बनाए रखा जा सके और इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायतो का महिलाओं को सामना न करना पड़े। उन्होंने वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के अंतर्गत बनाए जाने वाले प्ले स्कूल बनवाने हेतु भी अधिकारियों से रूपरेखा बनाकर के करने को कहा, सक्षम हरियाणा के लिए उन्होंने कहा कि उम्मीद काउंसलिंग, सक्षम डिस्ट्रिक्ट स्कोर, बोर्ड रिजल्ट जैसे विषयों पर अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। सीएम विंडो के लिए उन्होंने आदेश दिए कि जिले में सीएम विंडो की सभी पुरानी शिकायतों का निवारण तत्परता से जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए जिले में एंक्रोचमेंट व भृष्टाचार की रोकथाम जैसे विषय पर भी उन्होंने गंभीरता से कार्य करने के आदेश दिए। बैठक के दौरान दिए आदेशो पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, नगराधीश मोहित कुमार व सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रोग्राम डायरेक्टर सीएमजीजीए राकेश गुप्ता को आश्वासन दिया कि सभी आदेशो की अनुपालना समय रहते की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here