भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद की वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की जन सेवा के कार्यों की समीक्षा

0
576
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2021 :  भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने में ज़िला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ सभी विधायक और मेयर की एक वर्चूअल बैठक की I इस बैठक में बडखल विधायक सीमा त्रिखा,फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता,तिगांव विधायक राजेश नागर और बल्लभगढ़ से मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपरचन्द शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहनपाल सिंह व फ़रीदाबाद नगर निगम महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उप महापौर मनमोहन गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे I बैठक के दौरान ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने फ़रीदाबाद ज़िले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे संगठन और प्रसाशनिक स्तर पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की I गोपाल शर्मा ने सेवा में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके द्वारा किए जा रहे जन सेवा के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को और अधिक उत्साह के साथ जनसेवा के अभियान में जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया I ज़िला अध्यक्ष ने कहा की हमारे मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं और आपदा के इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद पहुँचा रहे हैं I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि जनसेवा के कार्यों के लिए ज़िला और मंडल स्तर पर अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है I भोजन रसोई सेवा के लिए ज़िला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल को ज़िला संयोजक नियुक्त किया गया है और हेल्प लाइन के लिए मुकेश अग्रवाल और सचिन गुप्ता को ज़िम्मेदारी दी गई है I आक्सीजन व कंसंट्रेटर के लिए ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर को संयोजक नियुक्त किया हैं I सेवा ही संगठन मुहीम के तहत जिले में भाजपा के जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष और मोर्चों की टीम मास्क एवं सैनिटाईजर बाँटने का काम करने के साथ साथ अब रसोई सेवा हेल्पलाईन के माध्यम से जिले में होम कोरनटाईन में रहने वाले जरूरतमंद लोग जिन्हें भोजन की आवश्यकता होती है उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है | महिला मोर्चा के कार्यकर्ता रसोई सेवा के माध्यम से जरूरतमंद व कोरोना पीड़ित परिवारों को खाना पहुँचा रहे हैं I महिला मोर्चा की कार्यकर्ता इस विकट स्तिथि से बाहर निकलने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीक़ों से लोगों को मोटिवेट करने का कार्य भी कर रही है I उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अपने अपने वार्ड में हर व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चहित करने और अपने अपने वार्ड में RT-PCR टेस्ट करवाने की व्यवस्था कर रहे हैं I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ज़िला व मंडल के सभी कार्यकर्ता सामाजिक सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी स्वेच्छा से तन-मन और धन से कार्य कर रहे हैं I भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर लोगों को आक्सीजन सिलेंडर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं हेल्प लाइन के माध्यम से प्रसाशन और संगठन की मदद लेकर लोगों को कोविड से सम्बंधित आ रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है I टीकाकरण अभियान में मंडल और ज़िले के कार्यकर्ता पिछले 2 महीने से लगातार लगे हुए है टीकाकरण सेंटरों पर लोगों का रजिस्ट्रेशन करना,पानी व बैठने की सुविधा उपलब्ध करना एवं बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण के लिए सेंटरों पर लाना | युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व्यक्तिगत सम्पर्क के ज़रिए कोरोना से जीतकर आए लोगों को प्लाज़्मा दान करने के लिए प्रेरित कर रहें हैं ताकि प्लाज़्मा थेरेपी के माध्यम से लोगों की जान बचाई जा सके I जिला रेड क्रॉस फ़रीदाबाद के साथ मिलकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक प्लाज़्मा डोनेशन के माध्यम से 70 से ज़्यादा लोगों की जान बचा बचाई जा चुकी है I किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा फ़रीदाबाद की मंडियों में और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अनाधिकृत कोलोनियों और स्लम बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया जा रहा है I भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस महामारी के दौरान लोगों को दवा, आक्सीजन व अन्य ज़रूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है I प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व्यक्तिगत तौर पर सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं I जगह जगह कोविड केयर सेंटर विकसित करके बेड की व्यवस्था की जा रही है I नोडल अधिकारियों की देख रेख में ज़िला प्रसाशन ने लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी कमर कस रखी है I ज़िला प्रशासन द्वारा ओक्सिज़न सिलेंडर रिफ़िलिंग और जीवन रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध करवाने के लिए उचित प्रणाली विकसित की गई है I चिकित्सा टीमों द्वारा ग्रामीण इलाक़े में भी लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं और गाँवों में भी कोविड केयर सेंटर तैयार करके चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है I ज़िला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना से सम्बंधित जानकारी व सहायता आसानी से मिल सके इसके लिए COVID HELPLINE FARIDABAD के नाम से एक एप्प भी शुरू की है जो आपको WWW.COVIDFARIDABAD.COM पर मिल जाएगी | लोग इस ऐप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके ज़रूरी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here