February 22, 2025

किसानों की समस्याओं को लेकर डीसी से मिले किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना

0
18
Spread the love

Faridabad News/ Sunny Dutta : किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना बुधवार को जिला उपायुक्त अतुल कुमार से मिले और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। सुखबीर मलेरना ने जिला उपायुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि हैफेड एवं अन्य सहकारी समितियां किसानों को खाद्य उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं। जिसके चलते उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियां किसानों को पुराना खाद्य उपलब्ध करा रही हैं और किसानों को जीएसटी बिल की समस्या के चलते नए खाद्य की खरीद न होने का बहाना सुना रही हैं। सुखबीर मलेरना ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों को गुमराह कर रहे हैं और जीएसटी की समस्या बताकर नए खाद्य की उपलब्धता में परेशानियां बता रहे हैं। किसानों की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि किसानों को नए खाद्य पैकेटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि हैफेड जोकि सरकारी एजेन्सियां हैं, उनमें पुरान खाद्य के पैकेट उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि किसानों का कहना था कि नए खाद्य के पैकेट मिलने से उनको छिडक़ाव में आसानी हो जाएगी, इसको लेकर एक लैटर एमडी शेखर विद्यार्थी को भेज दिया गया है और उम्मीद है जल्द ही किसानों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर सुखबीर मलेरना के साथ तीरथ रावत, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, शिव कुमार चौधरी, मोनू चौधरी, मुकेश यादव महामंत्री, प्रहलाद बांकुरा, मनोज बडगुर्जर आदि ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *