औद्योगिक इकाइयों में प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग आयोजित करेगी जिला रेडक्रॉस सोसायटी : आर.के. राणा

0
631
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 4 अगस्त। जिला उद्योग केंद्र में बुधवार को संयुक्त निदेशक आर के राणा की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार एवं प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग जांच कमेटी के नोडल अधिकारी एवम जिला प्रशिक्षण अधिकारी  ईशाक कौशिक, सहायक विमल खंडेलवाल के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रुप से कमेटी के द्वारा हरियाणा सरकार आदेश अनुसार अनिवार्य की गई जो कि कंपनियों, होटल्स, रेस्टोरेंट, जिम, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क सिक्योरिटी गार्ड एवम कर्मचारियों की प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। सभी संस्थान के द्वारा कर्मचारियों के 30 परसेंट कर्मचारी को यह प्रशिक्षण दिलाना अनिवार्य है। जिसमें मुख्य रुप से आपातकाल की स्थिति में जीवन बचाने के लिए जो प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कमेटी फरीदाबाद क्षेत्र में सभी संस्थानों को मेल, पत्राचार के माध्यम से कंपनियों में यह ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें।

संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केंद्र के आर के राणा ने बताया कि यह ट्रेनिंग करवाना सभी कंपनियों के द्वारा अनिवार्य है। जो कि पोर्टल www.haryanaredcross.in पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड करें । इसके बाद विभाग कंपनी से संपर्क करेगा और यह ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करेगा| ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। यदि है ट्रेनिंग कोई नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here