जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

0
1592
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 April 2019 : जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का होटल डिलाईट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रधान संदीप सेठी को एडवोकेट विजय शर्मा, बलबीर चौधरी, महेश शर्मा, एस.एन. त्यागी, राजेश गुप्ता, एस.के. भारद्वाज, मीनू चौकर व एडवोकेट इन्दु द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी में प्रधान संदीप सेठी, सचिव संजय डिन्डे, वरिष्ठ उपप्रधान डी.आर. चौधरी, उपप्रधान बी.एस. शेखावत, कैशियर सत्यवान नरवाल, संयुक्त सचिव सतेन्द्र यादव, लाईब्रेरियन अमर सिंह व कार्यकारिणी सदस्यों में एडवोकेट राजेश गुप्ता, एस.के. भारद्वाज, गोपाल शर्मा, संदीप नागर, आर.पी. गोयल, सलीम खान को कार्यभार सौंपा गया।

पिछले वर्ष की कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व प्रधान संदीप सेठी एवं सचिव संजय डिन्डे ने बार को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सदस्य एस.पी.एस. चौहान, एन.के. त्यागी, बार काऊंसिल मैम्बर सुरेन्द्र शर्मा, एडवोकेट हुकम सिंह भाटी, राजकुमार चौधरी, कमल बजाज, राजेन्द्र शर्मा, अमित कुमार व टी.एस. शेखावत सहित अन्यों वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here